कौशाम्बी की खबरें
*कौशाम्बी* अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों की छात्र एवं छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह पर जाकर महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करना है। इस अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी अमित कुमाार सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार सहित जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्रायें उपस्थित रहीं।
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट