होशंगाबाद शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह ए राजगुरू ए सुखदेव जी की 90 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रेडक्रास प्रबंध समिति के सदस्य एंव मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्तदान किया रक्त दान करने वालों में सुशील वरुण एंव दुर्गेश परमाल ने किया प्रबंध समिति की सदस्य नीरजा फौजदार ने बताया की आज हम भी रक्तदान करने पहुंचे थे पर अभी 17 मार्च को कोरोना वैक्सीन लगवाई इसलिये रक्तदान नही कर पाये। संवेदना अन्तर राष्ट्रीय संस्था द्दारा सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये शिविर का शुभारंभ पूरे भारत में एक साथ किया गया जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्दारा दिल्ली में किया गया एंव पूरे भारत में शिविर के माध्यम रक्तदान किया गया
शहीद दिवस पर किया रक्त दान
• Aankhen crime par