मस्जिद मेवा फरोशान में फिरोजाबाद के उलमा की एक मीटिंग हुई
फीरोजाबाद से ख़बर

आज तारीख 22 मार्च 2021 को मस्जिद मेवा फरोशान में फिरोजाबाद के उलमा की एक मीटिंग हुई जिसकी सदारत हजरत मौलाना मोहम्मद शफी साहब कासमी इमाम ईदगाह ने की। इस मौके पर उलमा ए कराम ने तमाम मुसलमानों से यह अपील की के आने वाली 28 मार्च बरोज इतवार को शाबान के महीने की 14 तारीख होगी जिसमें रात को शबे बरात होती है। इस रात को मुसलमान इबादत कर के और अल्लाह को याद करके दुआ करते हुए गुजारते हैं और सुबह 15 शाबान को रोजा रखते हैं यह रात बहुत ज्यादा फजीलत और सबाब कमाने की रात होती है लेकिन कुछ गलतियां भी करते हैं इसलिए इस मुबारक रात में उन गलतियों को न किया जाए। इस बारे में मौलाना शफी कासमी ने कहा कि सभी जिम्मेदार और समझदार लोग अपने अपने इलाकों में अपने बच्चों को इस बात से रोके कि वे आतिशबाजी ना करें ना पटाखे बगैरा चलाएं और ना दूसरों को ऐसा करने की इजाजत दें बहुत बड़ा गुनाह है,और इसमें पैसे की भी बर्बादी है इसलिए सभी मुसलमान इस मुबारक रात में आतिशबाजी पटाखे चलाने से पूरी तरह परहेज़ करें। तमाम उलमा ए कराम ने इस बात की खास तवज्जो दिलाई की शबे बरात के मौके पर कोई भी ऐसा काम ना करें जो शरीयत के खिलाफ हो इस्लाम के खिलाफ हो जिससे दूसरों को तकलीफ ना हो।इस रात में अल्लाह की इबादत करके अल्लाह को राजी करना और अल्लाह को खुश करने का नाम है और मखलूक को तकलीफ पहुंचाना इबादत नहीं है जमीअत उलमा  ए हिंद के महानगर महासचिव मुफ्ती मोहम्मद हुजैफा  नोमानी ने कहा कि इस रात में बहुत से लोग कब्रिस्तान जाते हैं हालांकि कब्रिस्तान जाना कोई जरूरी नहीं। घर से भी ईसाले सबाब कर सकते है। करबला कमेटी के अध्यक्ष और समाजसेवी जनाब मत उल्लाह खान साहब ने इस मौके पर यह भी कहा कि अभी हमारे मुल्क से कोरोना की बीमारी खत्म नहीं हुई है इसलिए इस
 बात का भी ख्याल रखें और एहतियात करें
इस मौके पर उपस्थित
मौलाना आलम मुस्तफा  याकूबी मौलाना अमीन अख्तर
 मौलाना तय्यब फारूक
 मौलाना इलियास
 मौलाना अब्दुल रहमान कासमी मौलाना अरशद
 मौलाना वसी मुकर्रम 
हाफिज शकील 
मौलाना शाहिद 
 आदि लोग मौजूद रहे।

फीरोजाबाद  न्यूज  A.C.P इंडिया से शादान खान कि रिपोर्ट।