रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
नारायण बगड के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विध्यालय गैरबारम को आदर्श विद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त होने पर समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा खुशी ब्यक्त की गयी वही क्षे़त्रवासियों द्वारा अध्यापकों के पढाई के प्रति समर्पण व उत्कृष्ट कार्य को इसका श्रेय दिया गया । वही इस दूसस्थ विद्यालय में बच्चे धडल्ले के साथ अंगे्रजी बोलने के साथ-साथ खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ़ित्रलोक राम छिमटवाल ने बताया की वे विगत 23 वर्षो से विद्यालय में कार्यरत है व ब्लाॅक द्वारा 2015 में विद्यालय को आदर्श के रूप में चयनित किया गया उनके विद्यालय में कक्षा 6-8 तक 28 छा़त्र-छा़त्रायें है वही विद्यालय में दो अध्यापक व एक अध्यापिका द्वारा बेहतरिन शैक्षिक माहौल बच्चों को प्रदान किया जाता है । वही दो कम्प्यूटरों के माध्यम से छात्र-छा़त्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
वही राजकिय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन अत्यन्त की आकर्षक है जहाॅ पर रंग बिरंगे चि़त्रों व कलाकृतियों के माध्यम से बच्चों को आकर्षक शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाता है वही छा़त्र -छा़त्राओं के अनुसार उनके अध्यापको द्वारा बेहतरिन शिक्षा प्रदान कराई जा ती है वही नये विद्यालय का भवन जो न केवल आकर्षक है बल्की उत्कृष्ठ निर्माण की भी मिशाल है ।