फ़िरोज़ाबाद:
नगर के जमीअत उल इस्लाम एहसान उल बनात मदरसा कमेटीद्वारा आज एक गरीब बच्ची की शादी का इंतजाम किया गया, शादी सरपरस्त हाजी अल्ली, सदर हाजी इकबाल बल्ले,की सरपरस्ती में मदरसा कमेटी द्वारा शादी का इंतजाम किया गया, जिसमें लड़की को शादी की हर जरूरत का सामान दिया गया निकाह के बाद नाश्ता और खाने का पूरी बारात का इंतजाम किया गया
राजनीतिक सामाजिक लोग मौजूद रहे
मेहमान ए खुसूसी पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा अध्यक्ष करबला कमेटी हिकमत उल्ला खान ने कमेटी के लोगो की ओर से इस सरहानीय कार्य की मुबारकबाद देते हुए लोगो से अपील की की है सभी समाज के सभी धर्म के सभी वर्ग के जिम्मेदार लोग आगे आकर गरीब बेसहारा लोगों की मदद करें अगर किसी बेटी की शादी में किसी भी ज़रूरत को लेकर रुकावट हो तो आगे आए
कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने गरीब बच्ची की शादी कराने पर कमेटी के लोगों की तारीफ की प्रशंसा की
प्रमुख लोगों में सपा के वरिष्ठ नेता खालिद नसीर सिद्दीकी हाजी अलली सिद्दीकी सदर हाजी इकबाल बल्ले सिद्दीकी हाजी अंसार सिद्दीकी मैनेजर मिर्जा मुशीर बैग बाबा मोहिद दिलशाद अली राजू असलम परवेज सिद्दीकी सलीम सिद्दीकी शहजादे हाजी जावेद हाजी आजम हाजी अख्तर अली मोहम्मद फारूकी लल्ला भाई युसूफ भाई मुदस्सर खान आदि लोग मौजूद रहे
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज खान की रिपोर्ट