विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएकमिश्नर नर्मदापुरम ने दिए निर्देश
विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए
कमिश्नर नर्मदापुरम ने दिए निर्देश
होशंगाबाद संभाग के तीनों जिलों में किसानों एवं आमजनों की विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को दिए।कमिश्नर नर्मदापुरम ने विगत दिवस विद्युत विभाग की राजस्व वसूली सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभाग में रबी फसल कटाई का कार्य प्रगतिरत है। अतः  खेतों से निकलने वाले मरम्मत योग्य बिजली के तारों और खंभों को शीघ्र ठीक किया जाए और लगातार निगरानी बनाएं रखे। उन्होंने निर्देशित किया कि बिजली की बाधा के कारण कोई भी नल जल योजना बंद न हो,यह सुनिश्चित करें।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने नल जल योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर वसूली की कार्रवाई करने की निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त नर्मदापुरम श्रीमती अंजलि जोसेफ, संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर एवं अधीक्षण यंत्री एमपीईबी उपस्थित थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र