दस अप्रेल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक सम्पन

 

दस अप्रेल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक सम्पन


-
नीमच | 
 
    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 10 अप्रैल, 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के माध्यम से बैंक, नगरपालिका,नगरपरिषद्, विद्युत विभाग एवं बी.एस.एन.एल. के बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जावेगा। इस संबंध में मंगलवार को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हृदेश, विशेष न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, सचिव जिला प्राधिकरण श्री संजय कुमार जैन द्वारा उपरोक्त विभागों के अधिकारीगणों के साथ बैठक आयोजित की गई।
      इस बैठक में उक्त प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण करने हेतु लोक अदालत में रखे जाने तथा संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत तिथि से 15 दिवस पूर्व तक सूचना-पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही करने तथा अपने उच्च विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण करवाने और संबंधित विभागों द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल 2021(शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र