बाघिन टी-6 ने लिटर में 04 शावकों को दिया जन्म
पन्ना  ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

बाघिन टी-6 ने लिटर में 04 शावकों को दिया जन्म

पन्ना 27 मार्च 21/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि वर्ष 2014 में पन्ना टाइगर रिजर्व में पेंच टाइगर रिजर्व से लाई गयी बाघिन टी-6 ने अपने 6वें लिटर में 04 शावकों को जन्म दिया है। टी-6 के शावकों की पहली फोटो 26 मार्च 2021 को प्राप्त हुई है। बाघ शावक की उम्र लगभग 2-3 माह है। टी-6 एवं शावक स्वस्थ है। टी-6 अब तक पन्ना टाइगर रिजर्व को 17 बाघ शावक दे चुकी है।