वार्ड 5 एवं 6 के कार्यकर्ताओं ने चलाया टीकाकरण जनजागरण अभियान

 वार्ड 5 एवं 6 के कार्यकर्ताओं ने चलाया टीकाकरण जनजागरण अभियान


कोई भी वरिष्ठ वंचित न रह पाए टीकाकरण अभियान से




होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद नगर मंडल वार्ड 5 एवं 6 के कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 बजे से मंडल प्रभारी हंस राय, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे के मार्गदर्शन में वार्ड में जनजागरण अभियान चलाकर वार्ड में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना का टीका लगाने का आव्हान किया। इस अवसर पर वार्ड 6 के प्रभारी चरणजीत सिंह, सहप्रभारी अर्पित मालवीय, ओम राय, योगेश सेठा, द्वारका रघुवंशी, सचिन सोनी नीरज गुप्ता, राजेन्द्र उपाध्याय, सोनू ठाकुर एवं वार्ड 5 में मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, महामंत्री पूनम मेषकर, राकेश चौकसे, राहुल पटवा, विक्की राठौर, गोविंदा सैनी, आशीष सोनी, अभिषेक रैकवार, सौरभ पटवा ने वार्ड में डोर संपर्क कर नागरिकों से आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया।