23 मार्च को होगा जिला स्तर रक्तदान शिविर का आयोजन, विश्व के सबसे बड़े रक्तदान कार्यक्रम में शामिल है यह शिविर
23 मार्च को होगा जिला स्तर रक्तदान शिविर का आयोजन, विश्व के सबसे बड़े रक्तदान कार्यक्रम में शामिल है यह शिविर
सीहोर। शहीद दिवस के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम फॉर आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के तत्वाधान में हिताय के अन्तर्गत राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.), नेहरू युवा केंद्र सीहोर, रोटरी क्लब सीहोर, नगर पालिका सीहोर और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के सहयोग से जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देश में एक साथ विश्व के सबसे बड़े रक्तदान कार्यक्रम के तहत 1500 से अधिक शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें 90 हज़ार यूनिट रक्तदान किया जाएगा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश ने सभी जिला कलेक्टर को संवेदना - अंतर्राष्ट्रीय रक्त एवं प्लाजमा दान अभियान के लिए पत्र जारी कर सहयोग के लिए अनुरोध किया है। एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. राजेश बकोरिया, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य रवीन्द्र कुमार बांगरे, कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र राय, जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर और रोटरी प्रेसिडेंट कपिल अग्रवाल शिविर के मुख्य सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। 

गायक कैलाश खैर और अभिनेता सोनू सूद से हस्ताक्षरित होगा प्रमाण-पत्र 
रक्तदाताओं को सोनू सूद, गायक कैलाश खैर, रणदीप हुड्डा, गुरदास मान आदि से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही शिविर में नेत्रदान शपथ पत्र और स्वच्छता सर्वेक्षण विषयक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। 

शिविर कॉर्डिनेटर उमेश ने बताया - कर रहे हैं एक महीने से तैयारी 
कॉमनवेल्थ स्वर्ण पुरस्कार विजेता और मध्यप्रदेश राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी ने बताया कि टाउन हॉल में 23 मार्च के शिविर के लिए हमारी पूरी स्वयंसेवकों की टीम महीने भर से रक्तदाताओं की जानकारी एकत्र कर समाज में रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। कोरोनाकाल को देखते हुए हमने मास्क, सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की व्यवस्थाएँ की है और इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया हमारा सहयोग कर रहे हैं।