कौशाम्बी की खबरें
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा मार्ग पर वनपुरवा विद्युत स्टेशन के पास अनियंत्रित बाइक सवार विद्युत पोल से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया साथ मे पत्नी भी घायल हो गयी।
जानकारी के अनुसार रमेश चंद्र उम्र तकरीबन 33 वर्ष अपनी पत्नी सरोज देवी लगभग 30 निवासी सोथरापुर थाना खखरेरू जिला फतेहपुर ,बाइक से अपने पत्नी सरोज देवी के नान्देमाइ गांव में रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे।बन पुरवा के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड़े खम्भे से टकरा गई जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर एम्बलेन्स से घायलों को अस्पताल भेज दिया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया!वहीं मौजूद लोगों के अनुसार व्यक्ति हेलमेट लगाए होता तो बहुत कम चोट लगती!
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट