चमोली उत्तराखंड, नारायण बगड़ विकासखंड के ग्राम कोठा
चमोली उत्तराखंड, नारायण बगड़ विकासखंड के ग्राम कोठा निवासी संजय पुरोहित पुत्र चंद्रमणि पुरोहित अपने बकरियों को साथ जंगल से वापस आ रहे थे   तभी घात लगाए दो भालूओ ने उनके ऊपर अचानक हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया जिससे  चेहरे हाथ पर पीठ पर गंभीर चोट आई गांव वालों द्वारा तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  नारायण बगड़ पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट के कारण डॉक्टर द्वारा उन्हें कर्णप्रयाग रेफर कर दिया गया बताया जाता है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है आए दिन पिंडर घाटी में लोग भालू के हमले से वैसे भी परेशान है