बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले में स्थाई वारन्टी, अवैध सट्टा, जुआ के विरुद्ध धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रध्दा जोशी एवं एसडीओपी अभयराम चौधरी के मार्गदर्शन मे 4 फरवरी को थाना प्रभारी सारणी महेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन मे प्रकरण क्रमांक 110/20 धारा 294, 323, 506, 34 में फरार स्थाई वारंटी पिंटु पिता शंकर पथरोट उम्र 21 साल निवासी पाथाखेड़ा शक्तिनगर कॉलोनी सारणी को पकड़कर 5 फरवरी माननीय न्यायालय बैतूल के समक्ष पेश किया गया। 1 स्थाई वारंट तमिल किए गए। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश सरयाम, सहायक उपनिरीक्षक मुजफ्फर हुसैन, आरक्षक रामदास, आरक्षक विनोद, आरक्षक गजानंद का सहयोग रहा।