कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत महादेव मेला और रामजी बाबा मेला किया गया स्थगित
*कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत महादेव मेला और रामजी बाबा मेला किया गया स्थगित* 

 *डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा लिया गया निर्णय* 
जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत प्रतिवर्ष पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेला तथा होशंगबाद में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला स्थगित किया गया है। यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा लिया गया।
        मंगलवार 23 फरवरी को गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक होशंगाबाद श्री सीताशरण शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, श्रीमती माया नारोलिया, श्री पीयूष शर्मा ,डॉक्टर ए एम तिवारी, श्री मनोहर बढ़ानी, श्री सागर शिवहरे, श्री भगवती चौरे , श्री गौरव थापक ,तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया, सीएमओ सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
      बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा कोविड-19 से बचाव के संबंध विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझाव दिए हैं। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा महाराष्ट्र राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत महादेव मेला और रामजी बाबा मेला के आयोजन किए जाने वा नहीं किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महाराष्ट्र राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए प्रकरण तथा जिले में कोरोना से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सर्वसम्मति से महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
       शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार  जिले में महाराष्ट्र से आने जाने वाले रास्तों पर बॉर्डर चैकस  प्रारंभ किए जाएंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षात्मक उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र