मुहिम चलाकर अवैध तथा जहरीली शराब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए

मुहिम चलाकर अवैध तथा जहरीली शराब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए

कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीवास्तव ने दिए निर्देश

होशंगाबाद। संभाग के तीनों जिले में मुहिम चलाकर अवैध तथा जहरीली शराब के निर्माण एवं विक्रय कार्य में लिप्त अपराधियों  के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी को दिए है।

              कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि पिछले दिनों  प्रदेश के कुछ जिलों में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मृत्यु हुई है।     संभाग में अवैध तथा जहरीली शराब के निर्माण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने के लिए अभियान चलाकर ऐसी मदिरा के निर्माण एवं विक्रय स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर इस कार्य में लिप्त लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर को इस कार्य की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए है।