इटारसी गोकुल नगर खेड़ापति मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया जोकि मंडी गेट से होते हुए खेड़ापति माता पर समाप्त हुआ संपूर्ण यादव समाज गोकुल नगर वासियों की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ आज 19 फरवरी 21 से 25 फरवरी2021 तक है, जिसमें भगवत कथा चंद्रकांत भार्गव के मुखारविंद से यादव कुल भगवत कथा का श्रवण करेगा एवं समस्त भक्त जनों से यादव समाज ने अपील की है कि सभी भक्त इस पुनीत कार्य पर अवश्य पधारें।
मनमोहन यादव इटारसी