अजजा के धर्मांतरण करने वालों को शासन की सुविधा नहीं देने को लेकर
अजजा के धर्मांतरण करने वालों को शासन की सुविधा नहीं देने को लेकर

जनजाति सुरक्षा मंच ने सौंपा ज्ञापन।

बैतूल/सारणी। कैलाश पाटिल

जनजाति सुरक्षा मंच बैतूल के माध्यम से आज विधायक महोदय आमला सारणी विधानसभा जिला पंचायत के अध्यक्ष सुराजलाल जावलकर तथा रामनाथ कोविंद सम्मनीय राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। छोटू सिंह उइके जिला सयोंजक ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति जी को बताया गया कि धर्मातरित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति सूची से हटा कर उन्हें दिए जाने वाले आरक्षण को समाप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति जिसने जनजाति आदि मत तथा विश्वासों का परित्याग कर दिया हो और इसाई इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया हो वह अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं समझा जाएगा इन सभी विषयों को देखते हुए राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन दिया साथ ही उपस्थित छोटू सिंह उइके जिला सयोंजक, श्याम जी ठाकरे जिला सगठन मंत्री,  डॉ महेंद्र चौहान कोषाध्यक्ष महेश्वर भलावी जिला सचिव  रितेश इवने सह सयोंजक कपिल प्रधान, सनम कुमार आदि जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।