हरियाणा ग्रामीण बैंक ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त प्रबंधन के गुर सिखाए।
हरियाणा ग्रामीण बैंक ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त प्रबंधन के गुर सिखाए।
बराड़ा, 12 फरवरी (जयबीर राणा थंबड़)
        सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की गांव सरदाहेड़ी में स्थित शाखा द्वारा आज रिजर्व बैंक के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत प्रबंधक अविजिंदर चौहान के निर्देशन में आमजन को वित्तीय प्रबंधन के ढंगों से अवगत करवाया।प्रबंधक ने आमजन को ऋण का समय से भुगतान करने की नसीहत देते हुए लोगों को ऋण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। नए खाते खोलने के साथ-साथ लोगों को एटीएम कार्ड वितरित करके सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीमा करवाने के लाभ के साथ ही विश्वास योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। बैंक प्रबंधन द्वारा आमजन को सरकार की ऋण अनुदान तथा अन्य कल्याणकारी योजना से  जुड़ने एवं लाभान्वित होने का संदेश दिया। जिससे अधिकाधिक लोग बैंक सेवा सुविधा का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के अंत में बैंक के कर्मचारी सीमा रानी ने आगंतुकों का धन्यवाद कर जलपान ग्रहण करने का निवेदन किया। इस मौके पर प्रबंधक अविजिंदर चौहान, सीमा रानी,  अन्य वरिष्ठ तथा कनिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी सहित भारी संख्या में बैंक ग्राहक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

फ़ोटो केप्शन-वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में भाग लेते अधिकारीगण व ग्रामीण।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र