अखिल भारतीय विद्यार्थ परिषद दुवारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर कन्नौद नगर की एक पुरानी ओर विशिष्ट मांग महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अध्ययन की वयवस्था ओर पूर्ण प्रचार्य के साथ साथ विषय विशेषज्ञ प्रोफेसरों की नियुक्ति की मांग की इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने भी परिषद की मांग का समदतहँ किया और जल्द मांगो को मानने का आश्वाशन दिया इस अवसर पर विधायर्थियी की बुलंद आवाज मंथन मीना अरुण बेनीवाल बंटी बागवान मोंटी सोलंकी आदि दुवारा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया
कन्नोद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट