प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी ताम्रकार रहेंगे उपस्थित
होशंगाबाद।हैहय वंशीय ताम्रकार कसेरा समाज समिति म.प्र.होशंगाबाद संभाग की आवश्यक बैठक दिनांक 14 फरवरी दिन रविवार को प्रात10बजे से कसेरा समाज के मंदिर आयोजित की गई है।प्रदेश मार्गदर्शक सदस्य डाँ. अतुल सेठा ने बताया की इस महत्वपूर्ण बैठक मे मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी ताम्रकार सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे प्रदेश सचिव केप्टिन करैया ने बताया की इस बैठक मे प्रांतीय पदाधिकारी (जो संभाग मे निवासरत है )एंव संभाग के समस्त पदाधिकारी तथा नगर से तीनो समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष की उपस्थिति अति आवश्यक है। नगर से सक्रिय सदस्य भी सादर आंमत्रित है। श्री करैया ने बताया की इस दौरान सतना से समाजसेवी श्री योगेश ताम्रकार जी को भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर होशंगाबाद संभाग व्दारा सम्मान किया जायेगा।जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चंद्रवंशी ने सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया है बैठक मे शामिल होकर सफल बनाये।