कृषि विभाग की टीम ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी समसामयिक सलाह
कृषि विभाग की टीम ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी समसामयिक सलाह 
इटारसी होशंगाबाद 7 फरवरी को कृषि विभाग टीम ने विकासखंड बाबई के ग्राम मांगरोल में खेतों का निरीक्षण कर फसलों की स्थिति का जायजा लिया।एवं किसानों को सलाह दी किसानों को बताया गया कि वे गेहूं फसल के लिए अंतिम सिंचाई कर जल्द से जल्द पूर्ण करें चना फसल में यदि कीट का प्रकोप दिखाई देने पर रनेक्सी फायर ग्रुप या फ्लू वेंडर माइट या अन्य कोई भी कीटनाशक जो हेलियोथिस के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। उसका छिड़काव करें किसान भाइयों को बताया कि चने की फसल में फली भेदककीट एवं कटुवा कीट के नियंत्रण के लिए कीट भक्षी चिड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।इस इल्ली के परभक्षी पक्षियों में मुख्य रूप से काली मैना बगुला टिटहरी इत्यादि को खेतों में आश्रय देने के लिए आकार की 3 से 4 फीट ऊंची खुटिया अपने अपने खेतों में 8 से 10 मीटर की दूरी पर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 30 से 40 खुटिया लगाएं किसान भाइयों से कहा गया है कि वे खेतों में फसल की सतत निगरानी रखें। अधिक इल्लियां के मिलने पर रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करें इसके लिए इमामे कटिंग बेंजोएट 5% एमजी 200 ग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा स्पाइनोमेड 45% एससी 170 मिली प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें किसान भाइयों को कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि यदि खेत में बड़ी इल्लीया की अधिकता हो तो किलोटानिलिपोलरो का 18.5एससी 0. दशमलव 15 मिली प्रति लीटर या इंडोक्साकाब 143.5 एससी  500 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करें किसान भाइयों से कहा गया है कि वे इस संबंध में अपने निकटतम कृषि कार्यालय से अवश्य संपर्क कर आवश्यक सलाह प्राप्त करें निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि योगेंद्र बेड़ा पिपरिया मंडी सचिव राघवेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मनमोहन  यादव इटारसी
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र