जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने अधिकारियों के साथ महादेव मेले की तैयारियों का लिया जायजा
जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने अधिकारियों के साथ महादेव मेले की तैयारियों का लिया जायजा  
महादेव मेला 3 मार्च से 12 मार्च तक होगा आयोजित
होशंगाबाद । इस वर्ष महादेव मेला 3 मार्च से 12 मार्च 2021 तक  पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। शनिवार 13 फरवरी को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने पचमढ़ी में मेला स्थलों का भ्रमण कर महादेव मेले की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पिपरिया  नितिन टाले, एसडीपीओ  शिवेंदु जोशी, अधीक्षण यंत्री एम पी ई बी बी एस परिहार,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री आर के एस चौहान, लोकसेवा प्रबन्धक श्री आनंद झेरवार, सहायक संचालक एस टी आर संजीव शर्मा ,उप यंत्री लोकनिर्माण विभाग कैलाश घोर्घे , परियोजना अधिकारी श्री अनूप खलकों,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
 जिला पंचायत सीईओ ने बड़ा महादेव मंदिर ,चोरागढ़ मंदिर  ,  नादीयान घाट का भ्रमण किया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की वे  प्रमुख मंदिरों के पहुंच मार्गों के  मरम्मत योग्य पॉइंट को चिन्हित कर शीघ्र सुधार कार्य कराएं।उन्होंने मेला स्थल सहित सभी मंदिर मार्गो पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। उन्होंने मार्गों पर प्रकाश की पर्याप्त  प्रकाश व्यवस्था , पेयजल , चिकित्सा सुविधा, बिजली व्यवस्था ,मार्गो पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री सरियाम ने स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग को मेला अवधि के दौरान विभिन्न प्वाइंटों पर  चिकित्सा शिविर लगाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने महादेव मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति निर्मित ना हो।
    महादेव मेले की तैयारियों के संबंध में संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी संस्थान में जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम की अध्यक्षता में बैठक भी  आयोजित की गई ।बैठक में सीईओ श्री सरियाम ने सभी अधिकारियों को महादेव मेले हेतु  सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से  निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर  कोई कोताही ना बरती जाए यह सुनिश्चित करें।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र