हस्त चलित कृषि यंत्र चैंपकटर 50% अनुदान पर उपलब्ध
हस्त चलित कृषि यंत्र चैंपकटर 50% अनुदान पर उपलब्ध जितेंद्र सिंह कृषि उपसंचालक होशंगाबाद
इटारसी उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैग्नेटाइज मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंड कार्यालय में सामान्य लघु सीमांत महिला अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों के लिए हस्त चलित कृषि यंत्र चैपकटर 50% अनुदान पर उपलब्ध है, जिन किसान भाइयों को हस्त चलित कृषि यंत्र चैपकटर प्राप्त करना है वह वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय में प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं, चैपकटर प्राप्त करने हेतु किसान भाइयों को आधार कार्ड खसरा बी1 जाति प्रमाण पत्र सामान्य वर्ग को छोड़कर विकास खंड कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा,इच्छुक कृषक योजना का लाभ लेने के लिए विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर अनुदान पर यंत्र प्राप्त कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए   कार्यालय कृषि उपसंचालक  किसान कल्याण तथा कृषि विकास होशंगाबाद से संपर्क कर सकते हैं।
मनमोहन यादव इटारसी