फूसगढ़ गांव में तोडफोड व मोटरसाइकिल में आगजनी के आरोप में अब तक 23 आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफतार व तीन अपचारी बालकों को भेजा ऑब्जर्वेशन होम,
फूसगढ़ गांव में तोडफोड व मोटरसाइकिल में आगजनी के आरोप में अब तक 23 आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफतार व तीन अपचारी बालकों को भेजा ऑब्जर्वेशन होम, 
( कुल 26 गिरफ्तार किये गये हैं, )

करनाल 15 फरवरी 2021: (संजय भाटिया) दिनांक 11.02.2021 को फूसगढ़ गांव में तोड़फोड़ करने व मोटरसाईकल में आग लगाने के मामले में थाना सेक्टर -32/33 करनाल में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ की गई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच हेतु विशेष जांच इकाई बनाई गई थी ताकि विश्वसनीय साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हो व जांच प्रभावी व निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित की जा सके।
  
जांच के दौरान दिनांक 12 फरवरी को तीन व दिनांक 13 फरवरी को दस आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है। आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को दस और आरोपियों 1. अजय 2. पुनित 3. दीपक  4. सोनू गुप्ता 5. रोशन पासवान 6. दीपक कुमार  7. रवि शंकर 8. सुरजीत 9. सचिन व 10. अंकुश उर्फ प्रवेश को गिरफतार किया गया है। आरोपियों को कल दिनांक 16 फरवरी को पेश अदालत किया जाकर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेग। इससे अलावा तीन अपचारी बालकों की मुकदमा में संलिप्तता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर तीनों को ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया। मामले की प्रभावी जांच जारी है।