खाद्यान्न वितरण तथा रबी उपार्जन 2021-22 के कृषक पंजीयन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश

 खाद्यान्न वितरण तथा रबी उपार्जन 2021-22 के कृषक पंजीयन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश


होशंगाबाद ,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री जी पी माली ने उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को  निर्देशित किया है कि वे रबी विपणन वर्ष 2021-22 के उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन एवं माह फरवरी के राशन वितरण  लिए  वैकल्पिक व्यवस्थाएं करायी जाए। जिसमें उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन के स्थान पर ग्राम सहायक पंचायत सचिव अथवा अन्न उत्सव  के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का कार्य संचालित करवाया जाये। 
     अन्न उत्सव व्यवस्था अन्तर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी के बायोमीट्रिक पूर्व से ही  पीओएस मशीन पर दर्ज है, तथा वे पीओएस मशीन का संचालन कर सकतें है। उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध स्कंध के सत्यापन हेतु एक शासकीय समिति गठित करें, जिसमें ग्राम स्तर पर ग्राम सहायक पंचायत सचिव,पटवारी सदस्य रहे, तथा संयुक्त तौर पर उचित मूल्य दुकान की जानकारी प्राप्त कर पंचनामा तैयार करें। इसके अतिरिक्त स्कंध की स्थिति पीओएस मशीन के डाटा एवं दुकान पर उपलब्ध स्कंध की जानकारी का मिलान करा लिया जाये एवं प्रतिवेदन शासन को भेजा जाये। 
    प्रत्येक अनुविभाग में मेसर्स लिंक्वेल प्राईवेट लिमिटेड जिसके द्वारा पीओएस मशीन का संचालन किया जाता है, के प्रतिनिधि जिले में उपलब्ध है। संबंधित नोडल अधिकारी को यदि  मशीन के संचालन कार्य में कठिनाई आती है,तो उक्त प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते है।
   रबी  विपणन वर्ष 2021-22 का पंजीयन कार्य मुख्यतः समितियों पर अशीसकीय आउट सोर्स पर नियुक्त डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा किया जाता है। यदि उनके द्वारा उक्त कार्य को बाधित किया जाता है, तो उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (आउट-सोर्स पर) नियुक्त कर डीएसओ लॉगइन से उपलब्ध करवाया जाये ताकि उक्त कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सके।विपणन समिति के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं तथा जिलों में ये समितियां पंजीयन कार्य हेतु उपलब्ध है। इनके द्वारा जिलों में वैकल्पिक पंजीयन कार्य चालू कराया जा सकता है एवं कृषक उपज मण्डी के अन्य संबंधितों को भी यह कार्य दिया जा सकता है।