बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ किया था धरना 15वे दिन भी जारी रहा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के गेट क्रमांक 7 धरना दिया गया तथा कंपनी कैडर के विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने की मांग कर रहे है 15वे दिन के धरना कार्यक्रम में प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम क्षेत्रीय सचिव जगदीश साहू पूर्व क्षेत्रीय सचिव निशात राठौर जितेंद्र साहारे ने कहा कि युवाओं विद्युत कर्मियों ने रविवार के दिन भी अपना धरना देकर पुलवामा में अपनी जान गवाए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना धरना दिया रामलाल कलाम द्वारा संबोधित किया गया और सभी से आव्हान किया कि सभी लोग इस 1 घंटे के धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति हो कर आपनी एकता और अपने संगठन को मजबूत बनाएं मन से मैनेजमेंट का डर निकाल कर धरना स्थल पर पहुंचे सतीश बघेल,नरेंद्र गुर्जर, निशांत राठौर, अमित बनसोढ, हेमंत मालवीय, अमित चौरे, विवेक मरकाम, शीतल दीपक मालवीय, विजय साहू आशीष यादव, रोहित चंद्रवंशी, मनोज पचोरी, संजय कलाम, जितेंद्र कवाडे, आशीष नंदकिशोर बघेल, कम्पनी द्वारा नियुक्त सैकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।