फिरोजाबाद
जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में ट्रांसफार्मर में लगी आग काफी देर तक ट्रांसफॉर्म धू धू कर जलता रहा आग को बेकाबू होते देख ग्रामीणों ने फायर सर्विस को सूचित किया सूचना पर आई दमकल ने आग पर काबू किया दमकल द्वारा आग बुझाने पर क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली बिजली विभाग के जेई दिनेश मिश्राजी का कहना है कि ट्रांसफार्म की जलने की सूचना हमें मिल चुकी है अब क्या कारण है यह हम आ कर देख लेकिन यहां क्षेत्री लोगों का कहना है कि यह ट्रांसफॉर्म में आग बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लगी है यहां दो से तीन दिन के मध्य में ट्रांसफॉर्मर में हल्की-हल्की आग लगती रहती थी ट्रांसफॉर्म के जलने से कस्बे की बिजली गुम हुई कई दिनों तक अंधकार में रहेगा कस्बा
रिपोर्ट कैलाश राजपूत