ऑपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आज पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के करीबी बदरुद के खिलाफ

 कौशाम्बी से बड़ी खबरें


ऑपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आज पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के करीबी बदरुद के खिलाफ पिपरी थाना के बजहा गांव में बड़ी कार्रवाई किया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण पिपरी थाना के बजहा गांव में बदरुद द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कराए गए दो मंजिला मकान को बुलडोजर से गिरवा दिया। आरोप है कि बदरुद ने बिना नक्शा पास कराए अपराध से अर्जित संपत्ति द्वारा दो मंजिला मकान का निर्माण कराया था। इसके अलावा वह अतीक अहमद के साथ कई जमीनों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल है। बदरुद के खिलाफ विभिन्न थानों में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज है। पीडीए के अधिकारियों को कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि जमीन को कब्जा कर तो मकान नहीं बनाया गया। यदि जमीन को कब्जा कर मकान बनाया गया है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।


 ऑपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण आज कौशांबी जनपद के पिपरी थाना इलाके में बजहा गांव के अंदर अतीक अहमद के बेहद करीबी गुल फुल प्रधान के बेटे बदरुद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका दो मंजिला मकान जेसीबी मशीन लगाकर ढा दिया। पीडीए के अधिकारी संत कुमार के मुताबिक बदरुद ने अवैध तरीके से बिना नक्शा पास कराए अपराध से अर्जित संपत्ति द्वारा दो मंजिला मकान का निर्माण कराया था। पीडीए के अधिकारी का कहना है कि मकान को पूरी तरह से जमींदोज कराया जा रहा है। जिस जमीन पर मकान का निर्माण कराया गया है वह यदि अवैध तरीके से अर्जित की गई है तो भी बदरुद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जमीन बदरुद की है तो गैंगस्टर के तहत उसकी कार्रवाई कराते हुए जमीन को सरकार द्वारा कब्जा किया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्रवाई के समय विभागीय अधिकारियों के साथ कौशांबी जनपद के पिपरी कोतवाली की पुलिस व पीएसी मौजूद रही।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र