गुरू भक्तो ने लिया संतो का आशीर्वाद
गुरू भक्तो ने लिया संतो का  आशीर्वाद 
मसनगांव-श्वेतांबर जैन स्थानक भवन हरदा में विराजित आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी महाराज साहब के शिष्य प्रज्ञासम्पन्न विनयमुनिजी महाराज साहब क्षेत्र के गौरव  मधुरमुनिजी महाराज साहब एवं तपस्वी  चिन्मयमुनिजी मा सा आदि ठाणा 3 के दर्शन,प्रवचन एवं कुशल सानिध्य का लाभ गुरु भक्तों ने लिया जिनमें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार के अंतर्गत बाल शक्ति पुरुस्कार हेतु हरदा के अनुज जैन के चयन के वाद तीनों संतो से आशीर्वाद लिया मा सा ने प्रवचनो के पश्चात गुरू भक्तो से संवाद करने पर विनयमुनिजी मा सा ने अनुज को प्रेरणा स्वरूप कहा कि अभी तो तुम बाल सूर्य हो आगे आपको पूरा सूरज बनना है। मधुर मुनि जी मा सा ने शिक्षाप्रद मार्गदर्शन देते हुए कहाँ की अव तुम्हे भविष्य में मान रहित जीवन जीना होगा।इस दौरान उन्होने हाथी का उदाहरण देते समझाया कि हाथी ग्रहण करने लायक वस्तु को मुँह में ले लेता है शेष को वह छोड़ देता है या ऊपर दे देता है उसी प्रकार संस्कारों से सुसज्जित जीवन जीने से व्यक्तित्व में निखार आना या परिवर्तन आना सम्भव हो जाता है। चिन्मयमुनिजी मा सा ने कहां की वालक अनुज की देव गुरु व अहिंसामय धर्म के प्रति अटूट समर्पणा  निश्चित ही अन्य लोगो के लिए प्रेरणीय व अनुकरणीय है।इस अवसर पर अनुज की माता अल्पना जैन मामा  राजकुमारजी बाफना मामीजी  शुभाजी बाफना ने आदि ने भी अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित अनुज पुरुषार्थी रहा किंतु संतो का समय समय पर जो मार्गदर्शन उसे मिलता रहा उससे उसने अपनी ऊर्जा को सही दिशा में संजोये रखा इसका सारा श्रेय इन उपकारी गुरुभगवंतो को जाता हैं।
मसनगांव से अनिल दीपावरे
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र