फर्शी पत्थर का अवैध उत्खनन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध
पन्ना से  जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट।।

फर्शी पत्थर का अवैध उत्खनन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध

पन्ना 30 जनवरी 21/कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2021 को तहसील पवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिगडा एवं नारदपुर का भ्रमण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई, तहसीलदार पवई, पुलिस बल, खनिज अधिकारी पन्ना अपने अम्ले द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम सिगडा तहसील पवई के ख.नं. 39, 43, 44, 116, 116/1, 116/2, 108 एवं 25 में फर्शी पत्थर का अवैध उत्खनन पाए जाने पर अवैध उत्खननकर्ता अरविंद यादव निवासी मगरपुरा, धवेन्द्र सिंह निवासी शिकारपुरा, चन्द्र कुुमार निवासी सिगडा, मनोज मसुरहा निवासी टिकरिया, संजू राजा निवासी शिकारपुरा, भानूराजा निवासी पुरवा तहसील अमानगंज, धीरेन्द्र यादव निवासी टिकरिया तथा ग्राम नारदपुर तहसील पवई के ख.नं. 4/2 के अंश भाग पर सुरेन्द्र सिंह निवासी पहरूआ कटनी द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर म0प्र0 गौण खनिज नियम 53(1) के तहत कार्यवाही की जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ एक ट्रक भी जप्त कर सुरेन्द्र सिंह के नाम स्वीकृत उत्खनि फर्शी पत्थर के मंुशी की सुपुर्दगी में दिया गया है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र