पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अपराधों की समीक्षा हेतु ली गई बैठक
नवनीत पांडेय जिला ब्यूरो,बलरामपुर रामानुजगंज
रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध/चालान/मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। वर्ष 2020 एवं उससे पूर्व के सभी लंबित अपराधों को अभियान चलाकर माह जनवरी तक निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी थाना को आदर्श थाना के रूप में विकसित किए जाने हेतु समुचित प्रयास करने कहा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब…