*कौशाम्बी .....पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने अपराधियों को अपने राडार की नजर मे रखने के लिए सर्द रात्रि मे खुपिया जांच शुरु करा दी है |जनपद के हिस्ट्री शीटर ,सक्रिय अपराधियों और नकबजनों तथा संदिग्धों की चेंकिंग अभियान चलाकर जांच की गई।पुलिस अधीक्षक की इस कार्य प्रणाली से अपराधी, अपराध करने के लिए सर नही उठा पाएगा।ठिठुरन भरी रात और शर्द हवाओं मे जब आचानक किसी अपराधी का दरवाजा खटकाया जाता है तो वह अंजाने भय से भयभीत हो जाता है लेकिन जब सामने पुलिस देखता है तो अपने किए पर पश्चाताप करता होगा कि यदि मै कुकृत्य न किया होता तो शायद चैन की नींद सोता।पुलिस को भी सक्रिय अपराधी को सामने देखकर संतोष होता होगा कि मेरा जिला व थाना क्षेत्र सुरक्षित है।पुलिस अधीक्षक ने जिले मे अमन चैन और शांति कायम रखने के लिए अपना कोई न कोई तरीका का प्रयोग करते रहते हैं इसी कड़ी मे उन्होने सोमवार की रात जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया था कि थाना क्षेत्र के सभी हीस्ट्री शीटरों व नकबजनों ,और सक्रिय अपराधियों के घर पर रात मे जाकर जांच करे कि इनकी स्थित क्या है।जिले के इकहत्तर हिस्ट्रीशीटरों उन्नतीस सक्रिय अपराधियों ,और अटठारह नकबजनों के घरों मे रात को पुलिस ने दस्तक देकर उनकी गतिविधि को परखा।इस दौरान प्रमुख स्थानों मे जो संदिग्ध लोग दिखे उनसे पूंछतांछ की गई।सैंतीस वाहनो की चेकिंग कर चालान भी किया गया।पुलिस की अनोखी पहल से अपराधियों के होश उड़े हुए है।पुलिस आधीक्षक अभिनंदन सिंह अपने तरीके से सब कुछ दुरुस्त करने का नयाब ढंग खोजते रहते हैंऔर फिर कार्यरूप मे उसे परिणित करते हैं। कभी आचानक शर्द रात्रि मे हाइवे पर निकल कर पुलिस की सक्रियता की जांच करते हैं तो कभी थानों मे पहुंच कर पहरा ,महिला डेस्क का निरीक्षण करते है।यह कदम पुलिस की छवि को पूरी तरह एक नया रुप देने की कौशिश कर रहे हैं। जिससे जनता की सोच बदले और अपराध पर अंकुश लगे तथा लोग निश्चिंत होकर रात मे चैन की नींद सो सके।
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट