बाबा मठारदेव मंदिर में दान के पैसों का राजस्व विभाग की उपस्थित में हुई गिनती।

बाबा मठारदेव मंदिर में दान के पैसों का राजस्व विभाग की उपस्थित में हुई गिनती।



रशीद और दानपेटियों से कुल 6,26,622 रुपए  दान में आए।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


27 जनवरी को श्री मठारदेव बाबा मंदिर में राजस्व विभाग की उपस्थित श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा तहसीलदार घोड़ाडोंगरी एवं राजस्व निरीक्षक एमआर गायकवाड़, आशिक अली, राजस्व निरीक्षक सारनी हरिओम चौरे पटवारी, नीतू विश्वकर्मा पटवारी, श्रीमती मनीषा पवार पटवारी, सुनीता परते पटवारी, भारती सरयाम पटवारी एवं समिति के पदाधिकारी ओएस राजपूत, सचिव अमरीश सिंह रघुवंशी, सहसचिव आरपी द्विवेदी  कोषाध्यक्ष, प्यारेलाल लोखंडे सदस्य, चंद्रशेखर बडगुजर सदस्य, प्रवीण सोनी, राजा सोनी, विशाल फोफसे, धर्मराज चंदेल, मोहित वागदरे, राहुल कापसे, अजय मौरे, मनोज डोंगरे, हितेन ठाकुर, संजय साबले, सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संयुक्त तत्वाधान में शिखर मंदिर दानपेटी तलहटी मंदिर दानपेटी  की गिनती शुरू की गई प्राप्त का विवरण इस प्रकार है।


रसीदो से प्राप्त राशि 4,41,700 रुपए, गुप्त दान राशि 12,114 रुपए, तलहटी मंदिर दानपेटी 122,135 रुपए, शिखर मंदिर दानपेटी 50673 रुपए,

कुल राशि 6,26,622 रुपए प्राप्त हुए। जो कि समिति को बैंक में जमा हेतु सौंपी गई।

Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र