दत्तक पुत्री ने ही की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

 दत्तक पुत्री ने ही की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश



पिता प्रेमी से मोबाईल पर बात करने से करता था मना।


बैतूल/सारणी। कैलाश पाटिल 


सुभाष नगर पाथाखेड़ा में दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई थी. यहां एक आवास में करीब 5 दिन पुरानी लाश मिलने से वार्ड में सनसनी फ़ैल गई थी, दिल दहला देने वाली इस वारदात का खौफनाक मंजर क्या होगा, इसका अंदाजा लाश के साथ उसकी दत्तक पुत्री और एक अन्य लड़का (दोनों नाबालिग) के रहने से ही लगाया जा सकता था पर आज इस पुरे मामले का पुलिस ने जब पर्दाफाश किया तो 5 दिन लाश के साथ गुजारने का राज खुलकर सामने आया जो हैरत करने वाला है। खुलासा करते हुये पुलीस ने बताया की  दत्तक पुत्री ही निकली मास्टर माइन्ड पुलिस ने किया पर्दाफाश : दिनाँक 14.01.2021 को फरियादी बबलू पिता केशव नागले 38 साल निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि मेरे जीजा श्रीराम हुरमाड़े तथा उनकी गोद ली हुई नाबालिक लड़की मेरे मोहल्ले सुभाष नगर में रहते हैं । मेरे जीजा श्रीराम से फोन पर बात होते रहती थी पर दिनांक 12.01.21 से मेरी बात नहीं हुई फिर आज दिनांक 14.01.2021 को करीबन 10-11 जजे मोहल्ले के लोगों से पता चला कि श्रीराम हुरमाड़े के घर के पीछे बाड़ी में बनी टपरिया से बदबू आ रही है उसकी लड़की देखने के लिये जाने नही दे रही है तब मैं जीजा श्रीराम के घर गया मैने दरवाजा खुलवाकर टपरिया में जाकर देखा तो कम्बल में लिपटा हुआ कोई व्यक्ति दिखा , कम्बल हटाकर देखने पर मेरे जीजा मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर पर व दोनो हाथों में चोट के निशान तथा गला कटा हुआ था मेरे जीजा की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई है की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अप.क्रं.- 32/2021 धारा -302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायमी की जाकर विवेचना में लिया गया है । विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारणी पुलिस को विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिये थे । सारणी पुलिस के द्वारा एसडीओपी श्री अभयराम चौधरी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम का गठन किया जाकर प्रकरण की विवेचना तत्परता पूर्वक करते हुये । आरोपियान 01. नाबालिक लड़की , 02. अनवर खान पिता असलम खान 21 साल निवासी आजाद नगर पाथाखेड़ा , 03. शिखर पिता राजेश मोहबे 18 साल निवासी गणेश कालोनी आमला थाना आमला , 04. अनिल पिता राजू सोनारिया 20 साल निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर आरोपियान द्वारा बताया गया कि मृतक अपनी लड़की को दोस्तो के साथ घूमने फिरने एवं मोबाईल पर बात करने से मना करता था जिससे लड़की परेशान होकर अपने बायफ्रेन्ड एवं दोस्तो के साथ प्लान करके अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया एवं मृतक के शव को घर के पीछे बनी टपरिया में छिपा दिया था । प्रकरण में दत्तक पुत्री ही निकली मास्टरमाईन्ड पुलिस द्वारा किया गया खुलासा । उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना सारणी की टीम में चौकी प्रभारी उनि राकेश सरेयाम , उनि रवि ठाकुर , उनि अलका राय , सउनि जी पी बिल्लौर , सउनि मुजफ्फर हुसैन , आर 273 गजानन्द , आर . 126 रमेश , आर . 189 अखिलेश , आर . 226 सोनू आर . 233 सुरेन्द्र , आर . 266 विनोद , आर . 684 कमलेश , म.आर. 564 शालू की विशेष भूमिका रही।