साई सुपर जवाहर क्लब भोपाल को हराकर सेमीफायनल में पहुची।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 20 वे दिन सुपर आठ के तीन मैच मैच खेले गये।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिहं,भीम बहादूर थापा,नन्हे सिह, सुधा चन्द्रा,नागेन्द्र निगम ने बताया की आज का पहला मैच साईं सुपर जवाहर क्लब व मोनिस इलेवन दमुआ के बीच खेला गया ।
मोनिस इलेवन दमुआ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं सुपर जवाहर क्लब ने 10 ओवरों में 134 रन बनाए और मोनिस इलेवन दमुआ के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोनिस इलेवन दमुआ 10 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 72 ऱन ही बना पाई। साई सुपर जवाहर क्लब 62 रन से यह मैच जित गई इस मैच के मैन आफ द मेच अविनाश पांड रहे जिन्होने 20 गेदो पर 46 रनो की पारी खेली ।आज का दूसरा मैच वाय डी पाण्डरा भोपाल व पुलिस इलेवन बैतुल के बीच खेला गया । वाय डी पाण्डरा भोपालने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस इलेवन बैतुल ने निर्धारित 10 ओवरों मे 52 रन बनाए 53 रनों के लक्ष्य का पिछा करने वाय डी पाण्डरा भोपाल ने 7 वे ओवर मे लक्ष्य हासील कर 7 विकेट स मैच जित लिया इस मैच के मैन आफ द मैच मोनीष खान जिन्होने 2 विकेट एव बल्ले से 7 रन बनाए। आज का तीसरा मैच वाय डी पाण्डरा भोपाल व साई सुपर जवाहर क्लब के बीच खेला गया। साई सुपर जवाहर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों मे 7 विकट खोकर 102 बनाए 103 रनों के लक्ष्य पिछा करने उतरी वाय डि पाण्डरा ने 10 ओवर 99 रन ही बना पाई और यह मैच 3 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित यादव एवं फजल मैन ऑफ द मैच बने। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्यक्रम के अतिथी मनीष साहु, अशोक नामदेव, अविनाश पाल,आशीष साहू,समीर पाठक, योगेश परानचपे, प्रमोद सिह,महेन्द्र पवार, मनोज़ ठाकूर, मुकेश यादव, नदीम हैदर, ग्राउण्ड मे पहुचकर खिलाडियो को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार वितरण पुरस्कृत किया गया।