हंडिया कर्तव्य और अधिकार कोई बाटे सभी करते है लेकिन इसके बारे में जानकारी मिले और चर्चा भी हो ऐसी बहुत काम जगह है। सिनर्जी संस्थान के कार्यक्रम युवालय जो कि हरदा में पिछले दो वर्षो से अलग अलग जगहों के युवाओं के सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहा है। हंडिया में नर्मदा किनारे के 20 गाँवों में युवाओं के साथ युवाओं के विकास हेतु कार्य कर रहा है। हंडिया में स्थित युवालय, युवाओं के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर 13 जनवरी से अलग अलग गाँवो में यह कार्यक्रम चलाए जा रहे। जमघट कार्यक्रम आज सालियाखेड़ी में रखा गया जिसके तहत संविधान में लिखे मौलिक कर्त्तव्यों और मौलिक अधिकारों के विषय में लोगों के साथ चर्चा की गई। समझ बनाने के साथ साथ बालीका दिवस के उपलक्ष में आज आंगनवाड़ी के साथ मिलकर लड़कियो को विडियो और चर्चाओं के माध्यम से बालिका दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और लड़कियों, बच्चों के साथ क्रिकेट, और खो-खो प्रतियोगितायें भी करवाई गई। जिसमे युवालय टीम से राजेश, नासिर, संजू आदि शामिल रहै।
युवाओं के लिए जानकारी और चर्चा की जगह है युवालय
• Aankhen crime par