हंडिया नगर में एकमात्र बैंक आफ इंडिया का एटीएम है ऐसे में यह एटीएम विगत एक पखवाड़े से बंद है जिसके चलते शनिवार बा आज रविवार को बैंक के बंद होने से उपभोक्ता दिनभर एटीएम के चक्कर लगाते हुए दिखाई पड़े उपभोक्ताओं का कहना है कि बैंक द्वारा एटीएम खोल दिया गया मगर इसमें आए दिन राशि नहीं डाली जाती जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक पखवाड़े से यह एटीएम बंद पड़ा हुआ है
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम एक पखवाड़े से बंद होने से उपभोक्ता परेशान