पवई रिपोर्टर :- पुष्पलता पटेरिया
बनोली ग्राम में हुआ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद संगोष्ठी कार्यक्रम
पवई :- अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सिमरिया अंतर्गत ग्राम बनौली में ब्राह्मण गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों सहित ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में इंदौर,कटनी, दमोह, छतरपुर ,सागर ,सतना सहित कई जिलो के पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं ने गोष्ठी में उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध भागवताचार्य पं,राम दुलारे पाठक जी के द्वारा एवं मुख्य अतिथि पं, सिद्धार्थ उपाध्याय प्रदेश महामंत्री इंदौर के द्वारा की गई कार्यक्रम में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध भगवतआचार्य पण्डित श्री रामदुलारे पाठक को जिला धर्माथ सरंक्षक के पद से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का सिमरिया तहसील अध्यक्ष पण्डित अनिल दीक्षित और उनकी टीम द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पंश्री यस कुमार चनपुरिया जी एवं पं रामलखन तिवारी के द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए तथा ब्राह्मणों को एक होने की बात कही तथा एकता बनाए रखने का संदेश दिया