फ़िरोज़ाबाद
थाना जसराना क्षेत्र के दयापुर पुलिया के समीप पलटी बोलेरो बोलेरो में सवार 3 लोग हुए जख्मी बोलेरो संख्या यूपी 82 टी 5655 में सवार राहुल अमरीश और वन्दना निवासी जैथरा एटा हाल में ही हाजीपुर एटा में निवास करते हैं एटा से फिरोजाबाद जा रहे थे अचानक दयापुर पुलिया के समीप हाईवे पर एक बच्चा को बचाने पर वेलेरो पलट गई बोलेरो के पलटने पर जख्मी हुए लोगों को ग्रामीणों ने पास के ही प्राइवेट डॉक्टर से उपचार के लिए ले गए बाल बाल बचे बोलेरो सवार गाड़ी में हुआ काफी नुकसान सूचना पर पहुंची पुलिस
रिपोर्ट कैलाश राजपूत