*शिव बाड़मेर*
नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है बाड़मेर के शिव से। घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पहुंचे मौके पर। जानकारी के अनुसार सुवाला निवासी 16 साल की एक नाबालिग को पड़ोस में डूगरसिंह पुत्र प्रतापसिंह के कृषि कुए पर हिस्से की खेती कर रहा आरोपी अशोक कुमार पुत्र शंकराराम भील निवासी बूल पुलिस थाना धौरीमन्ना ने रविवार रात बहला फुस्लाकर सुनसान जगह पर लेजाकर दुष्कर्म किया जिसका विरोध करने पर जान से मार डाला। सुबह परिजनो को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक व
शिव थाना अधिकारी विक्रमसिंह सांदू भी मौक पर पँहुचे व स्थानीय लोगो से समझाइस कर शव को शिव के सीएससी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। घटना के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने
पुलिस टीमो का गठन कर आरोपियों की तलाश में जुटी,
SP आनंद शर्मा सहित बाड़मेर डिप्टी महावीर प्रसाद मौजूद,
ग्रामीण थाना, शिव थाना, नागाणा थाना, गिराब थाना, व गडरारोड़ SHO सहित भारी जाब्ता मौजूद।
शिव थाना क्षेत्र के सुवाला,बालासर की घटना।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट