कौशाम्बी की खबरें
*कोशाम्बी .....क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत ने न्यायालय की सुरक्षा मे लगे पीएसी
के जवानो को एलइडी टीवी तोहफा मे देकर नीरस महौल से उबारने और मनोरंजन तथा देश दुनिया की खबरो से वाकिब कराने का बेहतरीन प्रयास किया है।एलइडी टीवी पाकर पीएसी के जवानों मे एक नई उमंग देखने को मिली। क्षेत्राधिकारी चायल बृहस्पतिवार को 164 का बयान कराने जनपद न्यायालय गये थे। उन्होने देखा कि न्यायालय की सुरक्षा मे लगे पी ए सी के जवानो के कैम्प मे मनोरंन अथवा खबरों की जानकारी के लिए कोई सुविधा नही है। उनकी अंतर आत्मा मे पीएसी बल के जवानो के लिए संवेदना जाग उठी।उन्हे लगा की इनकी दिन चर्या मे एक ऐसा अध्याय जोड़ दिया जाए कि खुशी के कुछ पल बीता करे।उन्होने बाजार से एक एलईडी टीवी मगवा कर पीएसी के जवानो के कैम्प जाकर भेट कर दिया ।पीएसी के जवान उपहार पाकर अत्यंत प्रसन्न थे। पीएसी कैम्प पर आते जाते हुए जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की निगाह अवश्य पड़ी होगी लेकिन किसी के मन ऐसा क्यो नही आया कि पीएसी के जवानो को खुशी दी जाए एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट