विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर 4 वाटर टेंकर एवं सीसीरोड/नाली निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
होशंगाबाद, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर विकासखंड पिपरिया एवं बनखेड़ी में 4 वाटर टेंकर क्रय करने हेतु कुल 6 लाख 19 हजार 500 रूपए एवं 108 मीटर सीसी रोड/नाली निर्माण के लिए 3 लाख 9 हजार एवं मनरेगा से 54 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत खापरखेड़ा, मुहारीकलां एवं विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरपानी एवं महुआखेड़ा में 5 हजार लीटर के वाटर टेंकर क्रय करने के लिए प्रति वाटर टेंकर 1 लाख 54 हजार 875 रूपए के मान से कुल 6 लाख 19 हजार 500 रूपए की राशि एक मुश्त नोडल कार्य एजेंसी प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो को प्रदान की गई है। इसी तरह से विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत मैदाखेड़ा के ग्राम हनोतिया में ग्राम से बगीचे की ओर 108 मीटर सीसी रोड एवं नाली निर्माण मनरेगा सहयोजन से निर्माण के लिए कुल 3 लाख 63 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें विधायक निधि की राशि 3 लाख 9 हजार रूपए एक मुश्त नोडल कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेड़ी को प्रदाय की गई है। निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित तिथि 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करावे।