विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर 4 वाटर टेंकर एवं सीसीरोड/नाली निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

 विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर 4 वाटर टेंकर एवं सीसीरोड/नाली निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी


होशंगाबाद, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर विकासखंड पिपरिया एवं बनखेड़ी में 4 वाटर टेंकर क्रय करने हेतु कुल 6 लाख 19 हजार 500 रूपए एवं 108 मीटर सीसी रोड/नाली  निर्माण के लिए 3 लाख 9 हजार एवं मनरेगा से 54 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत खापरखेड़ामुहारीकलां एवं विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरपानी एवं महुआखेड़ा में 5 हजार लीटर के वाटर टेंकर क्रय करने के लिए प्रति वाटर टेंकर 1 लाख 54 हजार 875 रूपए के मान से कुल 6 लाख 19 हजार 500 रूपए की राशि एक मुश्त नोडल कार्य एजेंसी प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो को प्रदान की गई है। इसी तरह से विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत मैदाखेड़ा के ग्राम हनोतिया में ग्राम से बगीचे की ओर 108 मीटर सीसी रोड एवं नाली निर्माण मनरेगा सहयोजन से निर्माण के लिए कुल 3 लाख 63 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें विधायक निधि की राशि 3 लाख 9 हजार रूपए एक मुश्त नोडल कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेड़ी को प्रदाय की गई है। निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित तिथि 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करावे।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र