विधायक स्वेच्छानुदान से 10 लोगो को 75 हजार 500 रूपए की आर्थिक मदद

 विधायक स्वेच्छानुदान से 10 लोगो को 75 हजार 500 रूपए की आर्थिक मदद


होशंगाबाद, विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर विकासखंड होशंगाबाद एवं इटारसी के 10 लागों को 75 हजार 500 रूपए की  आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जारी की है।

          जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत होशंगाबाद अंतर्गत कसेरागली होशंगाबाद के जगमोहन अग्रवाल को 5 हजारशास्त्री वार्ड के अशोक कहार को 4 हजारवार्ड 33 की श्रीमती अनीता चौधरी को 7 हजारकोरीघाट होशंगाबाद की श्रीमती रेखा तिवारी को 3 हजारग्राम बांद्राभान के धनराज पासीरामचरण पासीश्यामसुंदर पासीगुलाबदास बामलियाग्राम पर्रादेह के सोनू वर्माग्राम रोहना की श्रीमती बुल्लो बाई यादव एवं ग्राम पर्रादेह की श्रीमती मालतीबाई मेहरा को 5-5 हजार रूपएग्राम बांद्राभान के कैलाश प्रसाद बाबरिया एवं ग्राम रायपुर की श्रीमती गीता बाई को 3-3 हजार रूपए तथा ग्राम पालनपुर की कुमारी स्वाति वर्मा को 3 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से विकासखंड इटारसी अंतर्गत इटारसी निवासी सोहन सिंह राजपूत को 7 हजार एवं चौथीलाईन इटारसी निवासी जसवंत राव नाईक को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र