हिन्द की चादर गुरु श्री तेग़ बहादुर जी के बलिदान से हिंदुओं व हिन्दू धर्म की रक्षा हुई: - एडवोकेट अनुराधा भार्गव

 


हिन्द की चादर गुरु श्री तेग़ बहादुर जी के बलिदान से हिंदुओं व हिन्दू धर्म की रक्षा हुई: - एडवोकेट अनुराधा भार्गव


भारत सहित दुनिया के हर मंदिर,  धर्मशाला में लगाएंगे गुरु श्री तेग बहादुर जी का स्वरूप

करनाल से संजय भाटिया की रिपोर्ट 


हिन्द की चादर गुरु श्री तेग बहादुर जी के कारण ही मेरा आपका और हम सबका वजूद है श्री गुरु तेग बहादुर जी जब तक जीवित रहे तब तक गुरु नानक देव जी द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करते रहे। श्री गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिंदुओं को बलपूर्वक मुसलमान बानने का विरोध किया इस्लाम स्वीकार ना करने के चलते मुगल शासक औरंगज़ेब ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का शीश काट दिया गुरूद्वारा शीश गंज और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब इस बात का स्मरण करवाते है जहां गुरु श्री तेग बहादुर जी की हत्या की गई।


एडवोकेट अनुराधा भार्गव ने आगे बताया कि विश्व इतिहास में धर्म एवम मानवीय मूल्यों,आदर्शों व सिद्धान्तों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु श्री तेग बहादुर सहाब का स्थान अद्वितीय है अनुराधा भार्गव ने कहा कि वो जबतक जीवित है गुरु श्री तेग बहादुर जी का गुणगान करती रहेंगी और मंदिरों गुरुद्वारों व धर्मशालाओ में गुरु श्री तेग बहादुर जी का स्वरूप स्थापित करेंगी इस नेक काम की शुरुआत अनुराधा भार्गव ने करनाल जिला ब्राह्मण सभा से की अनुराधा ने अपने जन्मदिवस पर करनाल की ब्राह्मण धर्मशाला में पूरी विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर श्री गुरु तेग बहादुर जी का स्वरूप स्थापित किया उनके इस नेक कार्य ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंदर बड़ौता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए हर कदम उनका साथ देने की बात कही अनुराधा भार्गव ने शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक गुरु श्री तेग बहादुर जी का एक लेख शामिल करें हरियाणा सरकार तांकि आने वाले पीढ़ी को पता चल सके कि गुरु तेग बहादुर जी कौन थे और गुरु तेग बहादुर जी ने हमारे लिए क्या बलिदान किया था अपनी बातचीत में अनुराधा ने बताया कि वह गुरु श्री तेग बहादुर जी के दिए बलिदान की गाथा पूरी दुनिया मे पुहंचा कर ही दम लेंगी।


आगे एडवोकेट अनुराधा भार्गव जी ने बताया कि वह आने वाले शनिवार दिनाक 19 दिसम्बर को शनि शरणम सेवाधाम (रजि.)अपनी संस्था के पदाधिकारियों के साथ वह करनाल जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र बड़ौता जी व उप प्रधान बृजभूषण कोयर के साथ हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की सजी हुई पालकी के साथ अपना काफिला लेकर पंजाब अमृतसर के गुरुद्वारे गोल्डन टेंपल मत्था टेककर वहाँ भी गुरु श्री तेग बहादुर जी का स्वरूप स्थापित करेंगी।


आज इस शुभ अवसर पर श्री शनि शरणम सेवाधाम (रजि.) सोसायटी की अध्यक्ष एडवोकेट अनुराधा भार्गव ,उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा मुख्य सचिव प्रदीप कुमार सचिव राजेश,आज़ाद शर्मा सह सहयोगी जगतार सिंह सरपंच प्रवीण पूनिया रिंका चीमा सुधीर कुमार रमेश कुमार ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेन्द्र बड़ौता ,बृजभूषण कोयर उप प्रधान ब्राह्मण सभा विजेंद्र।,कुश व सभी पदाधिकारी शामिल रहे