ओसा मंडी में करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया

 कौशाम्बी । कुहरे को ध्यान में रखकर ओसा मंडी में करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया


। एआरटीओ कौशाम्बी शंकर जी सिंह के नेतृत्व में टैक्टर और थ्री बिलार गाड़ियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। तथा मोटर मालिक एवं चालको को ट्रेक्टर ट्राली को रॉड पर न खड़ा करने तथा ओवरलोड न लादने हेतु समझाया गया।इसमें ट्रैक्टर ट्राली के अतिरिक्त पिकप वैन और ट्रकों में में परवर्ती टेप लगाया गया।

जिससे जनमानस को जागरूक कर सहयोग के साथ दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।इस कार्यक्रम में ओसा मंडी सचिव के साथ प्रदीप साहू,प्रदुम्न शुक्ल इत्यादि लोगो ने सहयोग किया एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट