केन्द्रीय सहकारी बैंक के जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक सम्पन्न
• Aankhen crime par
केन्द्रीय सहकारी बैंक के जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक सम्पन्न
-
खण्डवा | 14-दिसम्बर-
जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी विभाग व नाबार्ड के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए रबी एवं खरीफ की फसलों के लिए ऋणमान अर्थात स्केल ऑफ फायनेंस का निर्धारण किया गया। साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण की अधिकतम साख सीमा, ऋण वितरण की अवधि तथा ऋण की अदायगी तिथि का निर्धारण भी किया गया। इसके अलावा नाबार्ड द्वारा पशुपालन, मत्स्य पालन व अन्य कृषि व्यवसायों को कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा के विस्तार के लिए स्केल ऑफ फायनेंस का निर्धारण किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे व सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट, उपायुक्त सहकारिता श्री के. पाटनकर व जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।