भीम आर्मी के आमला विधानसभा प्रभारी बने संदीप भुमरकर।
बैतूल/आमला। कैलाश पाटिल
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संगठन विस्तार के अन्तर्गत भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव नर्मदापुरम सभांग प्रभारी एड राकेश महाले महाले ने आमला सारनी विधानसभा के प्रभारी पद पर सामाजिक कार्यकर्ता संदीप भुमरकर को विधानसभा सभा प्रभारी नियुक्त किया। संगठन विस्तार और संगठन को गांव गांव तक मजबूत करने की बात कही। वहीं भीम आर्मी एक सामाजिक जागरूकता व अन्याय अत्याचार शोषण भ्रष्टाचार सहित शिक्षा स्वस्थ रोजगार जैसे जमीनों मुद्दों सहित समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए संघर्ष करता है। संदीप भुमरकर की नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा। वहीं सविंधान जनजागृति को और तेजी के साथ आगे बढ़ाया जायेगा। संदीप भुमरकर आमला विधानसभा के प्रभारी मनोनीत किये जाने पर भुतपुर्व सैनिक मुन्नालाल कापसे,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ झरबडे, जिला प्रभारी जीतु गोले, आकाश कापसे, रवि थोराट, सुमित हुरमाडे, अजय सरनकर, जितेंद्र कापसे, रामा अतुलकर, अनिल पाटील, अब्दुल अजीम खान, योगेश इगडे, जगदीश खातरकर, शिव खातरकर, प्रकाश झारे सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं है।