दो मासूम बेटों के साथ मां टांके मे कूदी-तीनों की मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

 दो मासूम बेटों के साथ मां टांके मे कूदी-तीनों की मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप



परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बाड़मेर। जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के पाटोदी में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पाटोदी के महाजनों का वास इलाके में एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूद गई। इस घटना में मां दो बच्चों समेत तीनों की पानी मे डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार पाटोदी निवासी मंजूदेवी पत्नी कमलकिशोर जैन उम्र 27 साल ने अपने दो बेटों तरुण और भावेश के साथ घर मे बने टांके में कूद गई। इस घटना में मां समेत दो बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 3 घंटे बाद जब परिजनों ने टांके का ढक्कन खुला पाया तो तीनों के शव टांके में तैरते मिले। घटना की सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पचपदरा थाना पुलिस ने तीनों शवों को टांके सर निकालकर अपने कब्जे में लिया और पचपदरा समूदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है और पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इस आत्महत्या की घटना को लेकर मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में मृतका के भाई सवाईमल पुत्र रतनलाल जैन ने बताया कि उसकी विवाहित बहन को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी के चलते विवाहिता को अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना पड़ा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र