राज्य सभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम के द्वारा रामचंद्र पुरविकासखंड के ग्राम पंचायत बाहर चुरा में 2017 2018 दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सामुदायिक सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए बाहचूरा मंदिर प्राणग में उन्होंने सहयोग राशि 50,0000 लाख की घोषणा करी थी राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के द्वारा पंचायत फंड में 2018 ,में पैसा जमा हो गए पर आज 3 वर्ष बित जाने के बाद भी भवन पूर्ण नहीं दिखाई देता है अब इसे बनाने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया जा ए या जो पूर्व सरपंच या वर्तमान सरपंच या पंचायत सचिव एसा नहीं 2017 2018 में बस यही पर इन्होने घोषणा करी थी उस समय की घोषणा के दौरान अनेक ऐसे पंचायत जहां पर समय रहते राज्य सभा सांसद द्वारा प्रदान की गई सामुदायिक भवन को पूर्ण कर लिया गया है
कृष्ण गिरी रामचंद्रपुर रिपोर्ट