केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मृतकों के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव मदद का आश्वासन

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मृतकों के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव मदद का आश्वासन


 संवाददाता वागाराम बोस


परेऊ/पाटोदी (बाड़मेर)..!केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढ़हने से हुए हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। हादसे में जान गंवाने वाले अधिकांश पीड़ित पटौदी क्षेत्र के निवासी थे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।कैलाश चौधरी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। इस दुख की घड़ी में धैर्य रखें। मैं हर जगह आपके साथ हूं। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की भी बात कही।केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में जांच और पीड़ितों के परिजनों के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार निष्क्रिय है। श्रमिक वर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर कल कारखानों में काम करता है। उनके जान और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार को समय समय पर इन फैक्ट्रियों की जांच करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे में कई गरीब परिवार उजड़ गए हैं। राज्य सरकार इन्हें आर्थिक संबल देने के लिए इन्हें राहत पैकेज जारी करे।


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र