केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मृतकों के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव मदद का आश्वासन

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मृतकों के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव मदद का आश्वासन


 संवाददाता वागाराम बोस


परेऊ/पाटोदी (बाड़मेर)..!केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढ़हने से हुए हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। हादसे में जान गंवाने वाले अधिकांश पीड़ित पटौदी क्षेत्र के निवासी थे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।कैलाश चौधरी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। इस दुख की घड़ी में धैर्य रखें। मैं हर जगह आपके साथ हूं। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की भी बात कही।केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में जांच और पीड़ितों के परिजनों के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार निष्क्रिय है। श्रमिक वर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर कल कारखानों में काम करता है। उनके जान और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार को समय समय पर इन फैक्ट्रियों की जांच करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे में कई गरीब परिवार उजड़ गए हैं। राज्य सरकार इन्हें आर्थिक संबल देने के लिए इन्हें राहत पैकेज जारी करे।


Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र